Hindu Nav Varsh 2024: हिंदू नववर्ष ‘विक्रम संवत 2081’ आज से शुरू

मंगल ग्रह ही इस वर्ष का राजा होगा. जबकि शनि देव इसके मंत्री होंगे

इन तीन राशियो के लिये शुभ है ये साल

हिंदू नव वर्ष 2024

विक्रम संवत 2081: ब्रह्म पुराण के अनुसार, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया था. इस दिन देश के विभिन्न राज्यों में गुड़ी पाड़वा , उघडी और चैत्र नवरात्री जैसे महापर्व भी मनाये जाते है ! इस हिंदु नव वर्ष का प्रारम्भ मंगल्वार से हो रहा है इसलिये मंगल ग्रह ही इस वर्ष का राजा होगा थ्था तथा कर्मफल दाता शनि देव इसके मंत्री होगे !

हिंदु नव वर्ष :- हिंदू नव वर्ष 2024 विक्रम संवत 2081 आज से शुरू हो चुका है हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नव वर्ष आरंभ होता है ब्रह्म पुराण के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही ब्रह्मा जी ने सृष्टी का निर्माण किया था पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमते हुए सूर्य का एक चक्कर लगाने के बाद जब दूसरा चक्र शुरू करती है तब हिंदू नव वर्ष आता है इस दिन के विभिन्न राज्यों में इस पर्व को गुड़ी पाड़वा उघडी और चैत्र नवरात्रि जैसे महापर्व के रूप में मनाया जाता है लिए इस नव वर्ष पर किन राशियों को अधिक लाभ होगा उसके बारे में विस्तार से जानते हैं

हिंदू नव वर्ष का महत्व:- हिंदू धर्म में चैत्र शुक्ल प्रतिपक्ष की प्रतिपदा को नये संवत की शुरुआत होती है इसे भारतीय नव वर्ष भी कहा जाता है इसका आरंभ राजा विक्रमादित्य ने किया था इसलिए ऐसे विक्रम संवत भी कहा जाता है इस समय से ऋतु और प्रकृति में परिवर्तन का आरंभ होता है ऐसी मान्यता है कि इस पवित्र मास को नवमी तिथि को प्रभु श्री राम का जन्म हुआ था इसलिए चैत्र का महीना परम फलदाई माना जाता है इसके साथ चैत्र नवरात्र भी शुरू हो जाते हैं

जानिए हिंदू नव वर्ष का राजा एवं मंत्री कौन होगा- हिंदू नव वर्ष में हर साल एक ग्रह को राजा के रूप में निर्धारित किया जाता है यह राजा हिंदू नव वर्ष के वार से तय किया जाता है यानी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर जो वार पड़ता है उसे ही वर्ष का राजा माना जाता है इस नए संवत्सर 2081 की शुरुआत दिन मंगलवार से हो रही है इसलिए इस हिंदू नव वर्ष का राजा मंगल ग्रह इस वर्ष का राजा होगा एवं शनिदेव इसके मंत्री होंगे!

इन राशियों के लिए शुभ होगा हिंदू नव वर्ष:- ज्योतिषों का कहना है कि यह हिंदू नव वर्ष तीन राशियों के लिए अत्यधिक सिद्ध हो सकता है विक्रम संवत 2081 मिथुन वृषभ और धनु राशि वाले को पूरे साल शुभकामनाएं मिल सकते हैं:-

वृषभ राशि –हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2081 पर सूर्य ग्रहण का सहयोग करियर में उन्नति की योग बनाएगा आय में वृद्धि हो सकती है अच्छी नौकरी मिलने की संभावना है, यह दुर्लभ संयोग व्यापारी वर्ग के लोगों को भी अच्छा मुनाफा कराएगा भौतिक सुख और सुविधा बढ़ेगी वहां दुकान या मकान की खरीदारी करने के योग बनेंगे।

मिथुन राशि:- इस वर्ष मिथुन राशि के जातकों की आय में वृद्धि बढ़ सकती है किसी पुराने निवेश से लाभ की संभावना है खर्चो के बावजूद बैंक बैलेंस बढ़त पर रहेगा घर परिवार में खुशहाली का माहौल बना रहेगा बच्चों की पढ़ाई लिखाई मन लगेगा रिश्तेदार एवं मित्रों के साथ बेहतर संबंध रहेंगे।

धनु राशि:- इस हिंदू नव वर्ष में आपकी आर्थिक उन्नति बढ़ेगी धन लाभ के कई अवसर प्राप्त हो गए आई के स्रोतों से पर्याप्त धन प्राप्त होगा साथ ही लंबे समय से चली आ रहे कोई बड़ी समस्या दूर होगी चिंता एवं तनाव से मुक्त रहेंगे आत्मविश्वास के बढ़ने से रुके हुए कार्य बनने लगेंगे कार्यों में तेजी आएगी

हिंदू नव वर्ष के लिए उपाय:- हिंदू नव वर्ष के प्रथम दिन आपको अपने घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तो का तोरण लगाना चाहिए साथ ही घर के आंगन में रंगोली डालना चाहिए अपने इष्ट देवी देवताओं की विधिवत पूजा आराधना करना चाहिए , हाथ में अक्षर कुमकुम , पुष्प, जल, गंध आदि लेकर नवसंवत की पूजा करें, नवसंवत के दिन नीम के कोमल पत्तियों और ऋतु काल में पुष्पों का चूर्ण बनाएं इस दिन घर में सात्विक और खुशनुमा माहौल बनाए रखें अपने घर के नजदीकी किसी भी देवी के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें एवं शुभकामना के लिए प्रार्थना करें!

Leave a Comment