छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में देर रात एक पिकअप ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। इनमें 5 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं, इनमें 4 की हालत नाजुक है। घायलों को रायपुर एम्स रेफर किया गया है। हादसा बेमेतरा थाना क्षेत्र के कठिया गांव में हुआ।
जानकारी के अनुसार 40-50 लोग पिकअप में सवार होकर सिमगा के पास ग्राम तिरैया में छठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। लौटते वक्त रात तकरीबन 2.30 बजे यह हादसा हो गया।
जिला अस्पताल पहुंचे एसपी-कलेक्टर
घटना की जानकारी मिलते ही बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा, एसपी रामकृष्ण साहू और विधायक दीपेश साहू जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना और गंभीर घायलों को रायपुर एम्स भेजने का इंतजाम किया।
मरने वालों की हुई पहचान
मरने वालों की पहचान भूरी निषाद (50), नीरा साहू (55), गीता साहू (60), अग्निया साहू (60), खुशबू साहू (39), मधु साहू (5), रिकेश निषाद (6) और ट्विंकल निषाद ( 6) के रूप में की गई है।
मृतकों को सिमगा अस्पताल में रखा गया
पुलिस ने बताया कि 11 घायलों को बेमेतरा जिला अस्पताल लाया गया। वहीं 8 शवों और 12 घायलों को सिमगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है।