भारत यात्रा टालने के बाद इलॉन मस्क चीन पहुंचे
भारत यात्रा टालने के बाद इलॉन मस्क चीन पहुंचे :- भारत यात्रा टालने के बाद टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क रविवार को चीन के बीजिंग शहर पहुंचे। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मस्क यहां सीनियर अधिकारियों से टेस्ला के फुल-सेल्फ ड्राइविंग (FSD) सॉफ्टवेयर के रोलआउट पर चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा सॉफ्टवेयर के एल्गोरिदम को ट्रेन करने के लिए चीन में एकत्र किए गए डेटा को विदेश में ट्रांसफर करने की मंजूरी पर भी मस्क की चर्चा हो सकती है। FSD को लाखों टेस्ला कस्टमर्स की कारों से कलेक्ट किए वीडियो से ट्रेनिंग दी जाती है।
टेस्ला ऑटोपायलट टीम के मेंबर धवल श्रॉफ बताते हैं कि हम भारी मात्रा में उस डेटा को प्रोसेस करते हैं कि कॉम्प्लेक्स ड्राइविंग सिचुवेशन में रियल ह्यूमन ड्राइवर्स ने कैसे एक्ट किया। फिर हम इसकी नकल करने के लिए कंप्यूटर न्यूरल नेटवर्क को ट्रेन करते हैं।
2021 से शंघाई में स्टोर हो रहा टेस्ला के चीनी ड्राइवर्स का डेटा
टेस्ला ने 2021 से अपनी चीनी फ्लीट के एकत्र किए गए डेटा को शंघाई में स्टोर किया है और अमेरिका में इसे ट्रांसफर नहीं किया है। टेस्ला ने चार साल पहले अपने ऑटोपायलट सॉफ्टवेयर का सबसे ऑटोनॉमस वर्जन FSD लॉन्च किया था।
ग्राहकों की मांग के बाद भी अभी तक FSD चीन में उपलब्ध नहीं
ग्राहकों के आग्रह के बावजूद इसे अभी तक चीन में उपलब्ध नहीं कराया गया है। हालांकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सवाल के जवाब में मस्क ने कहा था कि इस महीने टेस्ला चीन में ग्राहकों के लिए FSD उपलब्ध करा सकती है।
चीन में 17 लाख से ज्यादा कारें बेच चुकी है टेस्ला
टेस्ला ने चीन में 17 लाख से ज्यादा कारें बेची हैं। इसकी शंघाई में मौजूद फैक्ट्री दुनिया में टेस्ला की सबसे बड़ी फैक्ट्री है। टेस्ला भारत में भी अपनी फैक्ट्री लगाना चाहती है। इसके लिए मस्क पिछले हफ्ते भारत आने वाले थे, लेकिन व्यस्तता के चलते उन्होंने दौरा टाल दिया।
बीजिंग में चल रहा चीन का सबसे बड़ा ऑटो शो
मस्क की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब बीजिंग में ऑटो शो चल रहा है। ये पिछले हफ्ते शुरू हुआ है और 4 मई को खत्म होगा। चीन के सबसे बड़े ऑटो शो में टेस्ला का कोई बूथ नहीं है। उसने आखिरी बार 2021 में इसमें भाग लिया था।
मस्क को 21-22 अप्रैल को भारत आना था
इससे पहले खबर थी कि इलॉन मस्क 21 और 22 अप्रैल को भारत में रहेंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा टेस्ला के CEO और उनकी टीम सरकारी अधिकारियों और इंडस्ट्री रिप्रेजेंटेटिव्स से मुलाकात करेगी।