MP BOARD RESULT 2024 LATEST UPDATES
MP BOARD RESULT 2024:-
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित 10 वी एवम 12 की की बोर्ड परीक्षाओ का मूल्याकन का कार्य अंतिम चरण में होने के कारन आज दिनांक 20 अप्रैल को रिजल्ट घोषित नही किया जायेगा | 10 वी और 12 वी के विद्धार्थियो को लगभग और 1 सप्ताह [ 25 अप्रैल तक ] तक और इन्तजार करना पड सकता है |माध्यमिक शिक्षा मंडल अपने अधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किए जाने की तारीख व समय (Date Time) का ऐलान नोटिस जारी करके आधिकारिक तौर पर किया जाएगा।
MP BOARD RESULT 2024 :- कब जारी होगा रिजल्ट
उम्मीद की जा रही है कि दोनों परिणामों (MPBSE 10th 12th Result 2024) की घोषणा अगले सप्ताह के दौरान 25 अप्रैल 2024 के आस-पास की जा सकती है। हालांकि, एमपी बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के परीक्षाफल जारी किए जाने की तारीख व समय (Date & Time) का ऐलान नोटिस जारी करके आधिकारिक तौर पर किया जाएगा। ऐसे में स्टूडेंट्स को लगभग एक सप्ताह का इंतजार और करना होगा।
MP BOARD RESULT 2024:- इस वेबसाइट के माध्यम से देखे रिजल्ट
www.mpbse.nic.in रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !
www.mpresults.nic.in रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !
MP BOARD RESULT 2024