नागपुर में बन रहा विश्व का सबसे बड़ा फाउंटन: फुटाला फाउंटन
नागपुर में बन रहा विश्व का सबसे बड़ा फाउंटन: फुटाला फाउंटन
विकास में जब सौंदर्य भी जुड़ जाता है तो उसे सोने पर सुहागा कहते हैं नागपुर की विरासत और देश के इतिहास को यहां के निवासी फुटाला फाउंटेन के जरिए जान सकते हैं केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी की संकल्पना से नागपुर में विश्व का सबसे बड़ा फाउंटेन और वाटर शो बन रहा है फुटाला तालाब पर सबसे ऊंचे इस फ्लोटिंग म्यूजिकल फाउंटेन के जरिए पानी से बनने वाली स्क्रीन पर आप देश के आजादी की ओर नागपुर की गौरव गाथा श्री अमिताभ बच्चन श्री नाना पाटेकर की और श्री गुलजार जी की आवाज में सुन सकेंगे करीब 325 करोड रुपए की लागत से बन रहा यह विशाल फाउंटेन 70 फीट की ऊंचाई तक पानी देखने वाला दुनिया का सबसे ऊंचा माउंटेन है करीब 1200 लोग एक साथ बैठकर इस खूबसूरत नजारे को देख सकते हैं ऐसी व्यवस्था की गई है फाउंटेन के बनने से विकास की ओर अग्रसर नागपुर की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे