प्रथम राउंड में कुल 1265 वयोवृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं ने किया घर पर मतदान अनुपस्थित मतदाताओं के लिए दूसरा राउंड 14 अप्रैल को
85 वर्ष एवं अधिक के और दिव्यांग मतदाताओं को मिल रहा है होम वोटिंग सुविधा का लाभ
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा में 85 वर्ष एवं अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की वैकल्पिक सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिले के 1293 ऐसे मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा के विकल्प का चयन किया है। आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में होम वोटिंग के प्रथम राउंड के अंतर्गत 05 अप्रैल से 07 अप्रैल तक छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में 76 मतदान दलों ने इन मतदाताओं के घर पर पहुंच कर आयोग की गाइड लाइन के अनुसार घर पर ही पोलिंग बूथ बनाकर मतदान कराया।
डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट श्री राहुल कुमार पटेल ने जानकारी दी है कि प्रथम भ्रमण के अंतर्गत 05 से 07 अप्रैल 2024 तक कुल 1265 मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाया है। प्रथम राउंड में अनुपस्थित पाए गए 28 मतदाताओं में से 16 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है और शेष 12 मतदाताओं के लिए द्वितीय राउंड के अंतर्गत 14 अप्रैल को होम वोटिंग के लिए मतदान दल उनके घर पर मतदान कराने के लिए पुनः पहुंचेंगे।